Skip to content
Map Duniya

Map Duniya

maps of the world

  • विश्व
  • भारत
  • नवीनतम
  • Toggle search form

India 3D Render Map 8K

Posted on February 15, 2025February 19, 2025 By map duniya No Comments on India 3D Render Map 8K
Download Full Resolution 8K

भारत के भौतिक प्रदेश

Geographical Regions Of India (भारत के भौगोलिक क्षेत्र)

  1. उत्तरी पर्वतीय प्रदेश (Northern mountainous region)
  2. उत्तर का विशाल मैदान (Northern Giant ground
  3. थार का मरुस्थल (Desert of Thar)
  4. प्रायद्वीपीय पठार (Peninsular Plateau)
  5. समुद्र तटीय मैदान व द्वीप समूह (Seaside Plains and Islands)

1. उत्तरी पर्वतीय प्रदेश (Northern mountainous region)

हिमालय पर्वत भारत की उत्तरी सीमा पर पश्चिम से पूर्व की ओर वृहत् चाप के रूप में 5 लाख वर्ग किलोमीटर लम्बाई में तथा 250 से 400 किलोमीटर की चौड़ाई में विस्तृत है. यह विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत है. इसका क्षेत्रफल लगभग 5 लाख वर्ग किमी है.

यह श्रेणी पामीर पर्वत प्रणाली का भाग है. पश्चिम में पठार गाँठ से निकलकर यह अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है. भू-गर्भशास्त्रियों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत श्रेणियों का विस्तार है.

वहां पहले टेथिस सागर का विस्तार था. इसमें अवसाद के जमाव के पश्चात कालान्तर में भूगर्भीय हलचलों से जमाव अवसाद की परतों में मोड़ पड़ जाने से इस सागर की तली ऊँची उठ गई है.

फलस्वरूप ही यह नविन मोड़दार पर्वत श्रेणियाँ बनी है यथा-

  • वृहत् हिमालय- प्रमुख चौटियाँ- गौरी शंकर (माउंट एवरेस्ट), कंचनजंघा तथा नंदादेवी
  • लघु हिमालय- प्रमुख श्रेणियाँ- पीर पंजाल व धौलाधर
  • उप हिमालय- जम्मू, गिरी, मिसमी, डाफला पहाड़ियाँ आदि.

वृहद् हिमालय (himalayas mountains) –

यह हिमालय की सबसे ऊँची पर्वतमाला है, जिसे मुख्य हिमालय, हिमाद्री आदि नामों से भी जाना जाता है. यह श्रेणी उत्तर पश्चिम में सिन्धु नदी के मोड़ से लेकर पूर्व में ब्रह्मपुत्र के मोड़ तक के चाप की आकृति में लगभग 2500 किलोमीटर की लम्बाई में विस्तृत है. इसकी औसत उंचाई लगभग 6000 मीटर तथा चौड़ाई 100 से 200 किलोमीटर है.

यहाँ की पर्वत चौटियाँ 7000 मीटर से भी अधिक ऊँची है. इस श्रेणी में विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट है. इसकी उंचाई 8848 मीटर है. इस पर चढ़ने वाला प्रथम भारतीय महिला बछेंद्रीपाल थी. भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी कंचनजंघा (8585 मीटर) है.

इस श्रेणी में जोजिला, शिपकी, माना, नीति ला आदि दर्रे है. इसी प्रदेश से हमारे देश की प्रसिद्ध नदियाँ गंगा व यमुना निकलती है.

लघु हिमालय (Small himalaya)

यह पर्वत श्रंखला वृहत् हिमालय के दक्षिण में स्थित है. जो मध्य हिमालय या हिमाचल हिमालय के नाम से जानी जाती है.

इसकी चौड़ाई 80 से 100 किलोमीटर तक है. इसकी औसत उंचाई 3000 मीटर है. किन्तु अधिकतम उंचाई 5 हजार मीटर तक पाई जाती है.

पीर पंजाल व धौलाधर इसकी प्रमुख श्रेणियाँ है. बनिहाल प्रमुख दर्रा है. यहाँ शीत ऋतु में तीन चार महीने तक बर्फ रहती है. . किन्तु ग्रीष्म ऋतू सुहावनी व स्वास्थ्यवर्धक होती है. यहाँ कई पर्वतीय पर्यटक स्थल जैसे शिमला, मंसूरी, नैनीताल, दार्जलिंग, रानीखेत आदि स्थित है.

इस श्रेणी के उच्च ढालों पर कोणधारी वन तथा निम्न ढालों पर घास के क्षेत्र पाएं जाते है. जिन्हें काश्मीर में मर्ग (जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग आदि) कहा जाता है.

उप हिमालय (Sub himalaya)

हिमालय की यह सबसे दक्षिणी श्रेणी है. इसे बाह्य हिमालय या शिवालिक श्रेणी के नाम से जाना जाता है. हिमालय की सभी श्रेणियों में यह नवीनतम रचना है.

यह श्रेणी पोटवार बेसिन से प्रारम्भ होकर पूर्व की ओर कोसी नदी तक विस्तृत है. यह श्रेणी 10 से 50 किलोमीटर तक चौड़ी है.

इसकी औसत उंचाई 600 से 1500 मीटर है. जम्मू में इसे जम्मू पहाड़ियाँ तथा अरुणाचल में गिरी मिशमी, अबोर, डाफला पहाड़ियों के नाम से जानते है.यह सम्पूर्ण भाग वनाच्छादित है.

मध्यवर्ती भाग में हिमालय के शिवालिक के बिच नदियों की मिट्टी व बालू के निर्मित कुछ ऊँचे घाटी मैदान भी मिलते है. जिन्हें पूर्व में द्वार जैसे हरिद्वार तथा पश्चिम में दून जैसे देहरादून  कहते है.

2. उत्तर का विशाल मैदान

यह मैदान हिमालय पर्वत तथा प्रायद्वीपीय पठार के मध्य स्थित है. प्राचीनकाल से यह भू भाग गंगा सिन्धु मैदान के नाम से जाना जाता था.

किन्तु विभाजन के कारण सिन्धु व उसकी सहायक नदियाँ, झेलम, चिनाव व रावी के मैदानी भाग पकिस्तान में चले गये है. अतः अब भारतीय क्षेत्र सतलज, गंगा ब्रह्मपुत्र का मैदान कहते है.

जो इनके व इनकी सहायक नदियों द्वारा बिछाई गई गई तलछट मिट्टी से बना है. इस धनुषाकार मैदान की लम्बाई लगभग 2400 किलोमीटर व चौड़ाई 150 से 480 किलोमीटर तक है. इस मैदान का क्षेत्रफल 7 लाख वर्ग किलोमीटर तक है. दोआब दो नदियों के बिच के स्थान को कहा जाता है.

इस मैदान में पंजाब हरियाणा, उतराखंड, उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि का भाग शामिल है.

उत्तर के मैदान की जानकारी व महत्व (Information and importance of North Plains)

काँप (नदी की बारीक) मिट्टी से बनने के कारण यह अत्यधिक उपजाऊ मैदान है. अनेकों नदियों का जाल बिछा होने से पीने व सिंचाई के लिए प्रचुर जल उपलब्ध है. नदियों का उपयोग सस्तें यातायात साधन के रूप में किया गया है.

समतल होने से सड़क व रेल मार्गों का सघन जाल हमारे देश के अधिकांश, औद्योगिक, व्यापारिक व धार्मिक नगर यही है. दिल्ली, कानपुर, हरिद्वार, मथुरा, वाराणसी, अमृतसर, लखनऊ, आगरा, पटना, कोलकाता आदि.

भौगोलिक वर्गीकरण (Geographical classification)

  • भाबर प्रदेश- शिवालिक के पर्वतपदीय क्षेत्र में जो सतलज नदी से तीस्ता नदी तक 8 से 16 किलोमीटर तक चौड़ी पट्टी का विस्तार है. पर्वतीय क्षेत्र से निकलकर मैदानी भाग में प्रवेश करते ही ढाल कम होने से नदियाँ भारी चट्टानों के टुकड़े इस पर्वत पद क्षेत्र में जमा कर देती हो. उस क्षेत्र में अधिकांश नदियों का भूमिगत प्रवाह होता है.
  • तराई प्रदेश- तराई प्रदेश भाबर के दक्षिण में मैदान का वह भाग है, जहाँ भाबर प्रदेश का भूमिगत जल प्रवाह पुनः धरातल पर प्रकट हो जाता है. ढाल की न्यूनता व अनियमित जल प्रवाह के कारण यहाँ दलदल पाए जाते है. इस प्रदेश में सघन वन, लम्बी घासें जैसे – कांस, हाथी घास आदि व गैंडे जैसे विशाल वन्य जीव मिलते है.
  • बांगर प्रदेश- प्राचीन तलछट से निर्मित उच्च मैदान बांगर कहलाते है. जहाँ नदियों के बाढ़ का जल नही पहुच पाता है. ये उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भाग तथा उत्तराखंड में अधिक पाए जाते है.
  • खादर प्रदेश- ये नई तलछट व कांप मिट्टी से बने हुए निचले मैदान है. जहाँ बाढ़ का पानी प्रतिवर्ष पहुच कर मिट्टी की नयी परत जमाता रहता है. ऐसे मैदानों को खादर कहते है. ये पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में अधिक है.

3. थार का मरुस्थल

जलवायु परिवर्तन से निर्मित यह मरुस्थल अरावली के पश्चिम व उत्तर पश्चिम में सिन्धु के मैदान तक विस्तृत है. यह लगभग 150 से 380 मीटर तक ऊँचा, 640 किलोमीटर लम्बा व 160 किलोमीटर चौड़ा क्षेत्र है. यहाँ तेज हवाएं व बालुका स्तूपों एवं रेत के टीलों का निर्माण करती है.

इन टीलों के मध्य वर्षा जल भर जाने से अस्थायी झीलें बन जाती है. जिसे ढांढ या रन कहते है. यहाँ सांभर, लूणकरणसर, डीडवाना, पचपदरा आदि खारे पानी की मुख्य झीलें है. इनमें नमक तैयार किया जाता है.

भूगर्भशास्त्रियों के मतानुसार यह क्षेत्र पहले उपजाऊ भाग था. यहाँ बड़ी बड़ी नदियाँ बहती थी. यहाँ पर सरस्वती नदी के अवशेष मिलना इस बात के प्रमाण है.

4. प्रायद्वीपीय पठार

भारत के विशाल मैदान के दक्षिण में विस्तृत अति प्राचीन लावा निर्मित भू-भाग है जो 7 लाख वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसके तीन ओर समुद्र है और यह त्रिभुजाकार पठार का आधार उत्तर में विध्यांचल पर्वतमाला तथा दक्षिण में कुमारी अंतरीप है.

दक्षिण पूर्वी राजस्थान की उच्च भूमि से कन्याकुमारी तक इसकी अधिकतम लम्बाई 1800 किलोमीटर तथा अधिकतम चौड़ाई लगभग 1400 किलोमीटर है.

इस पठार की औसत ऊँचाई समुद्रतल से 600 मीटर है. इसका विस्तार दक्षिण पूर्वी राजस्थान, गुजरात, झारखंड, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, उड़ीसा, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में आंशिक रूप से है.

प्रायद्वीपीय भारत (Peninsular Plateau) को निम्न प्रकार उप-विभाजित किया जा सकता है.

  • पश्चिमी घाट– दक्षिण के पठार का पश्चिमी किनारा पश्चिमी घाट के रूप में जाना जाता है. यह उत्तर में सहाद्री तथा दक्षिण में निलगिरी के नाम से जाना जाता है. इनका अरब सागर की ओर ढाल तीव्र गति तथा पूर्व की ओर धीमा ढाल है. लगभग 1000 मीटर औसत ऊँचाई वाले सहाद्रि का ताप्ती घाटी से कुमारी अंतरीप तक क्रमिक विस्तार है. इसमें भोर घाट, थाल घाट व पाल घाट दर्रे है. दक्षिण में यह पूर्वी घाट से मिल गये है. इसकी सबसे ऊँची छोटी (2637 मीटर) अनाई मूंदी है.
  • पूर्वी घाट- यह घाट पश्चिमी घाट की अपेक्षा कम ऊँची, तट से काफी दूर स्थित व अक्रमिक है. यह घाट पूर्वी घाट के समानांतर लगभग 800 किलोमीटर की लम्बाई में फैले है. पूर्व की ओर बहने वाली सभी नदियों ने पूर्वी घाट को काफी छिन्न विछिन्न कर दिया है. इनकी औसत ऊँचाई 600 मीटर है. 1501 मीटर पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटियाँ है.
  • दक्षिण पठार- यह अत्यंत प्राचीन दृढ भूभाग है जिसका निर्माण ज्वालामुखी उदगार से निसृत लावा से हुआ है. उपजाऊ तथा काली मिट्टी से युक्त यह पठारी भू भाग लगभग 5 लाख वर्ग किलोमीटर में विस्तृत है. इसमें दक्षिणी पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं कर्नाटक के भाग सम्मिलित है. इस पठार की औसत उंचाई 600 मीटर है. इस पठार की ढाल पूर्व की ओर है. इसलिए इस पठार की अधिकाँश नदिया पूर्व की ओर बहती है. इन नदियों ने इसे छोटे छोटे पठारों में विभक्त कर दिया है. जैसे छतीसगढ़, मैसूर का पठार, रायल सीमा का पठार, तेलंगाना का पठार आदि.

प्रायद्वीपीय पठार का महत्व

यहाँ प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार पाए जाते है. काली मिट्टी कपास के उत्पादन के लिए लाभदायक है. यहाँ सागवान, शीशम व चन्दन के बहुमूल्य मानसूनी वृक्ष मिलते है.

नदियों में जल प्रपात मिलते है. जो जल विद्युत उत्पादन का आधार है. इसी भाग में पंचमढ़ी, महाबलेश्वर, उड्गममंडल (ऊंटी) आदि पर्यटन स्थल है.

5. समुद्र तटीय मैदान व द्वीप समूह

दक्षिण के पठार के दोनों तरफ मैदान स्थित है. ये समुद्री तटीय मैदान दो भागों में विभक्त किये जाते है. ऐसे मैदान नदियों द्वारा या समुद्र की क्रिया से बने है.

पश्चिमी तटीय समुद्री मैदान- खम्भात की खाड़ी से प्रारम्भ होकर कुमारी अंतरीप तक फैले इस समुद्र तटीय मैदान की औसत चौड़ाई 64 किलोमीटर तथा अधिकतम ऊँचाई 180 मीटर है. व इसकी लम्बाई 1600 किलोमीटर है.

इस तटीय मैदान में तीव्रगामी छोटी नदियाँ बहती है. उत्तर में यह मैदान अधिक चौड़ा है. नर्मदा, ताप्ती, मंडवी आदि नदियाँ बहती है. इस तट के उत्तरी भाग को कोंकण तथा दक्षिणी भाग को मालाबार तट कहते है.

इसके प्रमुख बंदरगाह कांडला, मुंबई, मारमगोआ, कोचीन व मंगलौर आदि है. इस मैदान में उत्तम जलवायु मिट्टी, व्यापार की सुविधाएँ होने से सघन जनसंख्या पाई जाती है.

  • पूर्वी समुद्र तटीय मैदान- यह गंगा मुहाने से कुमारी अंतरीप तक फैला है. यह पश्चिम मैदान की अपेक्षा अधिक चौड़ा है. इसकी लम्बाई 1500 किलोमीटर तथा चौड़ाई 16 किलोमीटर से लेकर 480 किलोमीटर तक है. इस तट का उत्तरी भाग उत्तरी सरकार तथा दक्षिणी भाग कोरोमंडल तट कहलाता है. महानदी, कृष्णा, गोदावरी व कावेरी यहाँ की प्रमुख नदियाँ है. विशाखापत्तनम, चेन्नई, पारादीप व तूतीकोरन यहाँ के प्रमुख बन्दरगाह है. यहाँ चिल्का, पुलीकट व कोलेरू झीलें है.
  • द्वीप समूह- भारत के पूर्वी व पश्चिमी तटों तथा अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में भारत क्र अनेक द्वीप है. अधिकतर द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में है. भारत के प्रमुख द्वीप समूहों के नाम यह है. अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, पाम्बन, हेयर, पारिकुंद व श्रीहरिकोटा आदि. भारत का दक्षिणतम बिंदु ”इंदिरा पॉइंट” निकोबार द्वीप समूह में है.
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह- यह कोलकाता से 1248 किलोमीटर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी में है. इस द्वीप समूह में लगभग 205 द्वीप है. यहाँ के किनारों पर सुन्दरी वृक्ष बहुतायत पाये जाते है. मुख्य बड़े द्वीप उत्तरी अंडमान, मध्य अंडमान, दक्षिणी अंडमान, बारातंग तथा रुथलैंड व निकोबार द्वीप अंडमान से 128 किलोमीटर दक्षिण में है. इसके उतर के द्वीप को कार निकोबार, मध्य को कामोरटा व तानकाडरी एवं दक्षिण को विशाल निकोबार कहा जाता है. इनमें अमिनी द्वीप व मिनिकोई सम्मिलित है.
  • लक्षद्वीप- अरब सागर में भारत के पश्चिमी तट के पास स्थित है. इसका शाब्दिक अर्थ एक लाख द्वीप है. यहाँ नारियल के वृक्ष बहुतायत मिलते है. यह वास्तव में मूंगे के द्वीप है.

भारत की नदियां

गंगा नदी तंत्र

नदीउद्गमसहायक नदीसंगम
गंगागोमुख के निकट गंगोत्री हिमनद सेबाये तरफ से रामगंगा, गोमती, घाघरा, गंडक, बागमती और कोसी दायें तरफ से यमुना सोन और पुनपुनबंगाल की खाड़ी
यमुनायमुनोत्री हिमनद सेचंबल, सिन्ध, बेतवा, केन, टोंस और हिण्डनगंगा से प्रयागराज में
चंबलमहू मध्य प्रदेश से (जानपाव पहाड़ी)बनास, पार्वती, काली सिन्ध और क्षिप्रायमुना से इटावा के पास
रामगंगानैनीताल के निकट सेखोन और गंगनगंगा में कन्नौज के पास
शारदा (काली)मिरताम हिमनद सेसरयू, लिसार और सर्माघाघरा में
सोनअमरकंटक पहाड़ी सेरिहन्द, उत्तरी कोयल और कनहरगंगा में पटना के पास
घाघरामापचा चुंग हिमनद सेसरयू, शारदा, राप्ती, छोटी गंडकगंगा में छपरा के पास
गंडकनेपाल हिमालयत्रिशुली, माडी, बूढ़ी गंडकीगंगा में सोनपुर के समीप
कोसीगोसाईथान तिब्बत सेपारु, सूनकोसी, लीखू इधकोसी आदिगंगा में कुरर्सेला के समीप
महानंदादार्जिलिंग की पहाड़ी सेमेची, कनकाईगंगा नदी में फरक्का के पास
केनकैमूर पहाड़ी सेअलोना, सोनार, मिरहासन, श्यामरी, उर्मिल, कैल आदियमुना नदी में बांदा के पास
दामोदर नदीछोटानागपुर के पठार सेबराकर, कोनार, जंमुनिया, बरकीहुगली नदी में
बेतवा या वेत्रवतीरायसेन जिले सेधसानयमुना

सिंधु नदी तंत्र

नदीउद्गममुहाना/संगम
सिन्धुतिब्बत में मानसरोवर झील के निकट सेअरब सागर
सतलुजमानसरोवर झील के पास राकस ताल सेचेनाब नदी
रावीरोहतांग दर्रे के नजदीक सेचेनाब नदी
व्यासरोहतांग दर्रे के पास व्यास कुण्ड सेसतलुज नदी
झेलमवेरीनाग के निकट शेषनाग झील सेचेनाब नदी
चेनाबहिमाचल प्रदेश में चन्द्र एवं भागा नदियों के मिलने सेसिन्धु नदी

ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र

ब्रह्मपुत्रचेमायुंगडुंग हिमनद सेदिबांग, लोहित, धनसिरी कलंग, सुबनसिरी, कामेंग मानस, संकोशबंगाल की खाड़ी में मेघना नाम से
संकोशभूटान की हिमालय श्रेणी से–ब्रह्मपुत्र में
बराकमणिपुर की पहाड़ी सेमाकू, तरंग, धलेश्वरी मदुवाब्रह्मपुत्र से
तीस्तासिक्किम के चुंथंग के पास हिमालय सेरानी खोला, रंगितब्रह्मपुत्र

बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां

गोदावरी नदीनासिक के त्रंबकेश्वर पहाड़ी सेइन्द्रावती, प्राणहिता, पूर्णा, वर्धा, प्रवरा, मंजरा वेनगंगा, पेनगंगा, शबरीबंगाल की खाड़ी
महानदीसिंहावा श्रेणी (छत्तीसगढ़)तेल, जोंक, मांड, ओंग, हसदो, सेवानाथबंगाल की खाड़ी
कावेरीब्रह्मगिरी पहाड़ीकाबिनी, भवानी, अमरावती सुवर्णावती, हंरगी, हेमवती शिमशा, अर्कावतीबंगाल की खाड़ी
कृष्णामहाबलेश्वर सेतुंगभद्रा, भीमा, कोयना, वर्णा, घाटप्रभा, मालप्रभा, मूसी, पंचगंगाबंगाल की खाड़ी
स्वर्णरेखाछोटानागपुर पठार सेखरकई नदीबंगाल की खाड़ी
ब्रह्मणीछोटानागपुरकोयल, शंखबंगाल की खाड़ी
वैतरणीक्योंझर पहाड़ीकंजोरी, अंबाझरा, मुशालबंगाल की खाड़ी
तुंगभद्रागंगामूल चोटी से (कर्नाटक से)कुमुदवती, वर्धा, मगारी, हिन्दकृष्णा नदी में
बैगईकण्डन मणिकन्पूर मदुर्रे के पास सेकुमम, वर्षानाड़, सरिलियार, बराहबंगाल की खाड़ी
पलारकोलार (कर्नाटक से)पोइनी, चेय्यारबंगाल की खाड़ी
पेन्नारनन्दी दुर्ग श्रेणी (कर्नाटक से)पापहनी, चित्रवतीबंगाल की खाड़ी
वंशधाराओडिशा से–बंगाल की खाड़ी
ताम्रपर्णीअगस्त्यमलाई–मन्नार की खाड़ी

अरब सागर में गिरने वाली नदियां

नर्मदाअमकंटक पहाड़ीतवा, शक्कर, हिरन, बंजरखंभात की खाड़ी (अरब सागर)
ताप्तीमध्य प्रदेश के बेतुल सेपूर्णा, गिरना, मोरना, अनेरखंभात की खाड़ी (अरब सागर)
साबरमतीअरावली श्रेणी (जय समुद्र झील से)बाकल, हथमती, बेतरकखंभात की खाड़ी
माहीमेहद झीलजाखम, सोम, अनसखंभात की खाड़ी
लूनीनाग पहाड़ी (अरावली श्रेणी)जवाई, खारी, जोजड़ीकच्छ का रण
शरावतीशिमोगा जिले से–अरब सागर
भरतपूझाअन्नामलाई पहाड़ी–अरब सागर
मांडवीबेलगाम जिले से–अरब सागर
भादरराजकोट से–अरब सागर में
पेरियारअन्नामलाई से–बेम्बनाद झील में
Uncategorized

Post navigation

Previous Post: Pengong Tso Lake Map 3D Render
Next Post: विश्व मानचित्र पर भारत का नक्शा

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

  • February 2025
  • January 2025
  • December 2024

Categories

  • Uncategorized

Recent Posts

  • विश्व मानचित्र पर भारत का नक्शा
  • India 3D Render Map 8K
  • Pengong Tso Lake Map 3D Render
  • जर्मनी का नक्शा हिन्दी में
  • फ़िनलैण्ड का नक्शा हिन्दी में_2

Recent Comments

No comments to show.

Copyright © 2025 Map Duniya.

Powered by PressBook WordPress theme